शुक्रवार, 20 मार्च 2009

प्यार को प्यार रहने दे जागीर ना बनाये अपने सोच की

किसी रिश्ता को लंबे समय तक बनाये रखने के लिए आवश्यक तत्त्व क्या है?
आपसी समझ, विश्वाश, स्पेस...
पर सबसे ज्यादा एक दुसरे को समझना और एक दुसरे के भावनाओ और समझ की क़द्र करनाआपसी रिश्ते मे कभी भी अपनी सोच दुसरे पर लड़ने की कोशिश करना मुर्खता है और इससे रिश्तों मे दूरियां आने लगती हैअगर कभी लगे भी कि साथी ग़लत कर रहा है तो उसे समझाने की कोशिश करे ना की अपनी सोच लादने कीसारा प्यार, सारी दोस्ती वही ख़त्म होने लगती है जहा से अपनी सोच को जबरन लादने की कोशिश की जाती हैबहुत बार समय का इंतजार करना भी फायदेमंद होता है
दुनिया मे हर व्यक्ति की अपनी सोच होती है और वह इस सोच के साथ जीने की कोशिश करता हैजैसे ही उसे लगता है कि उसकी सोच को ग़लत बताया जा रहा है और उसपर कोई अपनी सोच लादने की कोशिश कर रहा है, वह प्रतिरोध करने लगता हैकई बार चोट खा कर संभालना ज्यादा अच्छा होता है बजाय उसपर जबरन अपनी सोच लादी जाए
...और यही कारण रहा कि मेरे दोस्त को आज टूटे दिल की सजा भुगतनी पड़ रही है।

इससे सम्बंधित अन्य पोस्ट
रिश्ते बनने मे बाधक है विश्वाश
वह सम्बन्ध ही क्या जो बार-बार टूटे नहीं

4 comments:

अनिल कान्त 20 मार्च 2009 को 1:54 pm बजे  

सराहनीय पोस्ट है भाई ...अच्छा लिखा है

RAJIV MAHESHWARI 20 मार्च 2009 को 2:14 pm बजे  

कहा से चोट खा आये भाई......

KK Yadav 26 मार्च 2009 को 7:02 pm बजे  

Sundar bhav hain...!!
___________________________________
गणेश शंकर ‘विद्यार्थी‘ की पुण्य तिथि पर मेरा आलेख ''शब्द सृजन की ओर'' पर पढें - गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ का अद्भुत ‘प्रताप’ , और अपनी राय से अवगत कराएँ !!

mark rai 2 अप्रैल 2009 को 8:08 pm बजे  

bahut dard hai aapaki lekhani me ..aage kuchh kahne ki himmat hi nahi..

एक टिप्पणी भेजें

नया क्या लिखा गया है

आपके विचारों का स्वागत है

कंप्यूटर में कोई समस्या है??

link to web designers guide

ProBlogger Template Managed by Abhishek Anand And created by   ©Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP