वो मारवाडी परिवार...
कभी कभी जिंदगी के बीते हुए लम्हों मे डूबना उतराना बहुत प्यारा लगता है... वो बीते हुए दिन की यादें, कभी खट्टी होती हैं तो कभी मीठी पर यकीनन वो यादें मानव मन की धरोहर होती हैं।
आज बैठे बैठे अपने पुराने शहर की याद आ गई और साथ मे याद आ गए वो लोग जिनके कारण मै मारवाडी समुदाय के संपर्क मे आया। आज भी याद है वो दिन जब मै मिस अनीता के साथ वह गया था। उनकी कपड़े की दुकान और साथ मे एक बुटिक भी था। उनके साथ पहली बार बना संपर्क, पहली बार किसी मारवाडी समुदाय के व्यक्ति के साथ मेरा संपर्क था। इसके पहले मैंने मारवाडी समुदाय की जीवटता के साथ साथ और भी बहुत सारी बातें सुन रखा था। उनसे पहली बार बना संपर्क लंबा चला और सच तो यह है की छिटपुट ही सही आज भी कभी कभार बात हो ही जाती है। उनके द्वारा बहुत सारे मारवाडी लोगो से संपर्क और बात हुयी और उनमे के कुछ के साथ करीबी रिश्ता भी बना। एक परिवार के साथ कुछ ज्यादा ही करीब हुआ, और हाँ मैंने अपने पिचले ब्लॉग मे अपनी बहन के बारे मे बात की थी, वो भी मारवाडी ही थी।
लब्बोलुआब ये की 'अकेले ही चले थे' से कारवां बनता चला गया। इस याद के साथ एक याद और जुड़ जाती है, जब मै अपने एक पहचान के लड़के के साथ बनारस गया था। मेरे बनारस जाने के बारे मे सुनकर उनलोगों ने मुझे कुछ सामान दिया जो वह उनके एक रिश्तेदार को दे देना था। मै जब सामान लेकर वह पंहुचा, और उस दुकान पर देने गया तो जिस ढंग से हमारा स्वागत हुआ, वो आज भी अक्सर याद आ जाता है। मेरे साथ गया लड़का आज भी उस बात को याद कर मुझे छेड़ता रहता है। वही जाकर मारवाडी समुदाय के बारे मे प्रचलित एक मिथ का प्रमाण भी मिला। उस दुकान मे हम दोनों से एक बार भी एक ग्लास पानी पिने के लिए भी नही पूछा गया। इतने दूर से (लगभग पॉँच सौ किलोमीटर) आने के बाद भी बैठने तक को नही कहकर, सामान लेकर हमें चलता कर दिया गया।
इसके बावजूद आज भी मुझे लगता है कि किसी समुदाय के बारे मे समग्र रूप से विचारधारा की सीमा नही तय की जा सकती है। सब कुछ व्यक्तिगत आदत पर निर्भर करता है, इसका भी प्रमाण कई बार मुझे मिला, पर वो किसी अगले पोस्ट मे। आज दूर हो जाने के बाद लगभग संपर्क टूट चुका है, और वे लोग भी मेरे बारे मे सुनी सुने बातों के आधार पर अपनी धारणायें बना चुके है। पर याद तो याद है और वो तो कभी भी, किसी की भी आ सकती है।
आज बैठे बैठे अपने पुराने शहर की याद आ गई और साथ मे याद आ गए वो लोग जिनके कारण मै मारवाडी समुदाय के संपर्क मे आया। आज भी याद है वो दिन जब मै मिस अनीता के साथ वह गया था। उनकी कपड़े की दुकान और साथ मे एक बुटिक भी था। उनके साथ पहली बार बना संपर्क, पहली बार किसी मारवाडी समुदाय के व्यक्ति के साथ मेरा संपर्क था। इसके पहले मैंने मारवाडी समुदाय की जीवटता के साथ साथ और भी बहुत सारी बातें सुन रखा था। उनसे पहली बार बना संपर्क लंबा चला और सच तो यह है की छिटपुट ही सही आज भी कभी कभार बात हो ही जाती है। उनके द्वारा बहुत सारे मारवाडी लोगो से संपर्क और बात हुयी और उनमे के कुछ के साथ करीबी रिश्ता भी बना। एक परिवार के साथ कुछ ज्यादा ही करीब हुआ, और हाँ मैंने अपने पिचले ब्लॉग मे अपनी बहन के बारे मे बात की थी, वो भी मारवाडी ही थी।
लब्बोलुआब ये की 'अकेले ही चले थे' से कारवां बनता चला गया। इस याद के साथ एक याद और जुड़ जाती है, जब मै अपने एक पहचान के लड़के के साथ बनारस गया था। मेरे बनारस जाने के बारे मे सुनकर उनलोगों ने मुझे कुछ सामान दिया जो वह उनके एक रिश्तेदार को दे देना था। मै जब सामान लेकर वह पंहुचा, और उस दुकान पर देने गया तो जिस ढंग से हमारा स्वागत हुआ, वो आज भी अक्सर याद आ जाता है। मेरे साथ गया लड़का आज भी उस बात को याद कर मुझे छेड़ता रहता है। वही जाकर मारवाडी समुदाय के बारे मे प्रचलित एक मिथ का प्रमाण भी मिला। उस दुकान मे हम दोनों से एक बार भी एक ग्लास पानी पिने के लिए भी नही पूछा गया। इतने दूर से (लगभग पॉँच सौ किलोमीटर) आने के बाद भी बैठने तक को नही कहकर, सामान लेकर हमें चलता कर दिया गया।
इसके बावजूद आज भी मुझे लगता है कि किसी समुदाय के बारे मे समग्र रूप से विचारधारा की सीमा नही तय की जा सकती है। सब कुछ व्यक्तिगत आदत पर निर्भर करता है, इसका भी प्रमाण कई बार मुझे मिला, पर वो किसी अगले पोस्ट मे। आज दूर हो जाने के बाद लगभग संपर्क टूट चुका है, और वे लोग भी मेरे बारे मे सुनी सुने बातों के आधार पर अपनी धारणायें बना चुके है। पर याद तो याद है और वो तो कभी भी, किसी की भी आ सकती है।
4 comments:
रोचक प्रसंग ।
अभिषेकजी! निवेदन है कि अपने ब्लॉग का बैक-ग्राउंड कलर बदलें, पढने में बड़ी असुविधा होती है.
सब कुछ व्यक्तिगत आदत पर निर्भर करता है-बिल्कुल सही कह रहे हैं.
संतोष जी, आपकी बात को ध्यान में रख कर मै बैकग्राउंड का रंग बदलने की कोशिश करता हूँ, पर काला रंग रखने के पीछे एक उद्देश्य ये भी था कि काला रंग के साथ कंप्यूटर पर बिजली की खपत कम होती है, और अगर मेरे कारन 1 यूनिट बिजली भी बच सकती है तो ऐसा करने में क्या हर्ज़ है. फिर भी आपकी परेशानी को देखते हुए मै किसी दुसरे रंग का प्रयोग कर दूंगा. आपके सलाह के लिए धन्यवाद् और परमजीत बाली और उड़नतश्तरी ब्लॉग को भी टिपण्णी के लिए धन्यवाद्.
एक टिप्पणी भेजें