मुंबई की आतंकी घटना पर नेताओ के बयान
सबसे पहले मुंबई की घटना मे मारे गये लोगों श्रधांजलि और श्रधांजलि सोनिया जी को, मनमोहन सिंह को, शिवराज पाटिल को, राज ठाकरे को और संस्कारविहीन राजनीत को
और अब कुछ बयान (शायद ऐसा ही हो:)
मनमोहन जी कहेंगे की हमने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता कर लिया है और इसलिए जल्द ही आतंकवाद पर काबू पा लिया जाएगा।
हमारे महान नेता लालू प्रसाद यादव कहेंगे कि मुस्लिमो का तो ये अधिकार है की अपना हक़ मांगे, इसके लिए अगर कोई उन्हें आतंकवादी कहता है तो हम इस पर कड़ा ऐतराज जताते है।
सेना और कमांडो करवाई मे अगर कोई आतंकवादी मारा गया तो उसके लिए तमाम मानवाधिकार संगठनो के साथ साथ टुच्ची लोकप्रियता वाले समाज सुधारक अखंड विलाप करेंगे और उसके नागरिक अधिकारों के हनन का मामला लेकर अनशन और धरना करेंगे।
श्रीमान रामविलास पासवान जी इसे मुस्लिमो के विरुद्ध एक साजिश करार देते हुए इसके लिए बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद् पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करेंगे।
मुंबई के गृह मंत्री आर आर पाटिल कहेंगे कि ये राज ठाकरे का साथ नही देने का नतीजा है। अगर सरकार राज ठाकरे के अभियान मे उनका साथ देती तो एसा कुछ नही होता। वे आगे से ऐसी गलती नही कराने की कासमे खायेंगे।
राज ठाकरे कहेंगे कि अब मुंबई से मराठो को छोड़ कर सारे लोगो को खदेड़ दो तभी अमन चैन होगा।
मुलायम सिंह कहेंगे कि अब समय आ गया है कि मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचार का प्रतिरोध किया जाए और इन्हे आतंकी घटनाओ मे शामिल होने पर कोई करवाई ना की जाए।
और बयान आप लोगों के लिए छोड़ रहे है... आप अपने टिपण्णी मे बाकि बयान पुरा कर सकते है...
1 comments:
उन्होंने भारत को जंग में हरा ही दिया
अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर भले ही कुछ लोग इस बात पर मुझसे इत्तेफाक न रखे मुझसे बहस भी करें लेकिन ये सच है उन्होंने हमें हरा दिया, ले लिया बदला अपनी...
एक टिप्पणी भेजें