शुक्रवार, 28 नवंबर 2008

मुंबई की आतंकी घटना पर नेताओ के बयान

सबसे पहले मुंबई की घटना मे मारे गये लोगों श्रधांजलि और श्रधांजलि सोनिया जी को, मनमोहन सिंह को, शिवराज पाटिल को, राज ठाकरे को और संस्कारविहीन राजनीत को
और अब कुछ बयान (शायद ऐसा ही हो:)
मनमोहन जी कहेंगे की हमने अमेरिका के साथ परमाणु समझौता कर लिया है और इसलिए ल्द ही आतंकवाद पर काबू पा लिया जाएगा।
हमारे महान नेता लालू प्रसाद यादव कहेंगे कि मुस्लिमो का तो ये अधिकार है की अपना हक़ मांगे, इसके लिए अगर कोई उन्हें आतंकवादी कहता है तो हम इस पर कड़ा ऐतराज जताते है।
सेना और कमांडो करवाई मे अगर कोई आतंकवादी मारा गया तो उसके लिए तमाम मानवाधिकार संगठनो के साथ साथ टुच्ची लोकप्रियता वाले समाज सुधारक अखंड विलाप करेंगे और उसके नागरिक अधिकारों के हनन का मामला लेकर अनशन और धरना करेंगे।
श्रीमान रामविलास पासवान जी इसे मुस्लिमो के विरुद्ध एक साजिश करार देते हुए इसके लिए बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद् पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करेंगे।
मुंबई के गृह मंत्री आर आर पाटिल कहेंगे कि ये राज ठाकरे का साथ नही देने का नतीजा है। अगर सरकार राज ठाकरे के अभियान मे उनका साथ देती तो एसा कुछ नही होता। वे आगे से ऐसी गलती नही कराने की कासमे खायेंगे।
राज ठाकरे कहेंगे कि अब मुंबई से मराठो को छोड़ कर सारे लोगो को खदेड़ दो तभी अमन चैन होगा।
मुलायम सिंह कहेंगे कि अब समय आ गया है कि मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचार का प्रतिरोध किया जाए और इन्हे आतंकी घटनाओ मे शामिल होने पर कोई करवाई ना की जाए।
और बयान आप लोगों के लिए छोड़ रहे है... आप अपने टिपण्णी मे बाकि बयान पुरा कर सकते है...

एक टिप्पणी भेजें

नया क्या लिखा गया है

आपके विचारों का स्वागत है

कंप्यूटर में कोई समस्या है??

link to web designers guide

ProBlogger Template Managed by Abhishek Anand And created by   ©Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP