शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

हम भी करेंगे प्यार का इज़हार

मुहब्बत तेरे मुकाम पे रोना रोना आया
मुहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जज्बा रखते थे खाक होने का हम भी
खाक होने से पहले नया दिलदार आया

बाअदब, बामुलाहिजा सावधान... कहानी--वलेंटाइन जुबानी--खाकसार आपके हुजुर मे पेश होने जा रहा है...

हमने भी देखी है अपनी जवानी मे प्रेम को पनपते और अंकुरित होने से पहले ही कुम्हलातेवो जज्बा भी 'खाक हो जायेंगे हम सनम तुमको ख़बर होने तक' और आज का वैलेंटाइन प्यार कि '
दिया है आज तुझे गुलाब,
जिसमे भरा है मेरा प्यार,
चलो चलते है डेट पर,
होटल है, सुरा और बिस्तर भी है तैयार,
अब बोलो भी, मुह खोलो भो,
वरना दुसरे पर ट्राई करे यार

हर साल वैलेंटाइन आना है और ये खुला मौका देता है हमे अपने प्यार के इज़हार काइज़हार--मुहब्बत था कभी इतना आसान और देख लो जाने कितने मूढ़मति इसका विरोध करने को तैयार बैठे हैपर चुप भी करो यार आज तो प्यार का साथ देने को जाने कितने है तैयार, भेज रहे है गुलाबी चड्ढी और देख लेना वैलेंटाइन डे को भेजेंगे अपनी बेटी बहन को घुमने पब और बार, कहेंगे उन्हें कर लो खुल्लम खुल्ला प्यार, क्यूंकि ये है वैलेंटाइन डे का त्यौहार
मन छोटा मत करो, अभी तो और भी बहुत कुछ होना बाकि हैतुम्हे क्या लग रहा है कि ये जो बड़ी बड़ी कंपनिया वैलेंटाइन डे पर करोडो का बाज़ार पर दाव लगा रखी है, वो तुम्हे अकेले छोड़ देंगी? ना जी ना, आपके साथ तो पुरा बाज़ार खड़ा है, प्यार के इस व्यापर के लिए
खाक होने के लिए आज किसी खाकसार की जरुरत किसे है आज कितनो को याद है सोहनी महिवाल कि कथा? कौन याद करना चाहता है हीर राँझा के प्यार को? जब पुरी दुनिया ही result oriented हो गई है तो प्यार पर इसका प्रभाव क्यों ना पड़े? पहले हम कालेजो मे मुहब्बत की कहानिया ढूंढा करते थे और बदले मे कही कही से धुँआ उठता नजर आता था, पर आज स्कुलो मे बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ना होने पर बच्चो के मन मे हीन ग्रंथि आने लगती हैवे ख़ुद को पिछड़ा मानने लगते हैऔर यहाँ धुवां को खोजने कि जरुरत कहा होती है, हर तरफ़ आग ही आग मिलती है
याद रही है जयशंकर प्रसाद की कुछ पंक्तिया
पागल रे, वह मिलता है कब, उसे खो देते है सब
और इसी खोने पाने के खेल मे ना जाने कितने किशोर अपना भविष्य खो दे रहे हैऔर बाज़ार हर दिन उन्हें एक नया उत्सव और एक नया त्यौहार देने पर आमद है कि लो बच्चो मैंने दिया तुझे एक और मौका, कर लो खरीददारी, दे दो उपहार, भेजो ग्रीटिंग कार्डऔर प्रेम का त्यौहार खूब फल फूल रहा है

और प्रेम का एक नया रूप भी देखने को मिल रहा है, सोशल नेट्वर्किंग साईट जैसे की ऑरकुट या फ़ेसबूक परजहा प्रेम का आरम्भ ही होता है सेक्स के साथ, ना जाने कितने तरुण-तरुणिया वर्जित फल को पाने के लिए इन सोशल नेट्वर्किंग साइट्स के खुले प्लेटफोर्म का उपयोग करने को बेचैन हैयहाँ भी वैलेंटाइन का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा हैइस प्रेम और व्यापार के बाढ़ मे हम जाने क्यों याद करते है वो दिन जब प्यार दो दिलों की आरजू हुआ करता था, चढ्ढिया शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से को छुपाने के साथ साथ ख़ुद भी छुपी रहती थी, प्यार के इज़हार पर गुलाब का फूल दिया जाता था डेट पर जाने का निमंत्रण नही और प्यार कामना नही भावना हुआ करता था

एक टिप्पणी भेजें

नया क्या लिखा गया है

आपके विचारों का स्वागत है

कंप्यूटर में कोई समस्या है??

link to web designers guide

ProBlogger Template Managed by Abhishek Anand And created by   ©Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP